Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बन गई है। और लगातार तीसरी बार कांग्रेस (Congress defeat) को हर का सामना करना पड़ा है. पार्टी सोच भले ही तमाम गणित लगा रही है कि आखिर हार का क्या कारण रहा तो वहीं तमाम नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। अब बीजेपी नेता अनिल विज ने कांग्रेस की हार पर निशाना साधा और साथ ही अपनी सीएम पद की दावेदारी पर भी बयान दिया लेकिन उनके हिल-हिल कर जवाब देने का अंदाज आपको हैरान कर देगा
#HaryanaElectionResults #AnilViz #congress #bjp #CMNayabsingh #Mamankhan #bhupindersinghhooda #haryanaelection #haryanaassemblyelection2024
~HT.178~PR.85~ED.276~GR.125~